Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीThe villagers welcomed the bus for the first time in the village

गांव में पहली बार बस पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत

मोरी ब्लॉक के भंक्वाड़ गांव में राज्य बनने के बाद पहली बार पहुंची बस मोरी ब्लॉक के भंक्वाड़ गांव में राज्य बनने के बाद पहली बार पहुंची बस - गांव में बस को देख बुजुर्गो व नन्हें बच्चों ने दिखाई...

हिन्दुस्तान टीम उत्तरकाशीSat, 29 June 2019 04:51 PM
share Share

उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के भंक्वाड़ गांव में पहली बार बस पहुंचने पर ग्रामीण खुशी से झूम उठे। ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों से बस में सवार होकर आए विभाग के अभियंता व जनप्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि वह वर्षों से गांव तक आने जाने के लिए टोंस नदी पर बनी ट्रॉली से जोखिम भरा सफर करने को मजबूर थे। अब गांव तक सड़क पहुंचने से उनकी मुराद पूरी हो गई है। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग की ओर से मैन्द्रथ से भंक्वाड़ गांव तक के मोटर मार्ग का निर्माण का कार्य पूरा किया गया। जिसके बाद स्थानीय ठेकेदार ने मैन्द्रथ से भंक्वाड तक बस चला कर मोटर मार्ग का जायजा लिया । जिसमें पहले कुकरेड़ा गांव और भंक्वाड गांव के ग्रामीणों ने बस में सवार होकर आए लोगों का भव्य स्वागत किया। गांव में पहली बार बस को देख बुजुर्ग और नन्हें बच्चों के चेहरे खिल उठे। ग्रामीणों ने बताया कि भंक्वाड़ तक निर्मित मोटर मार्ग का कार्य वर्ष 2009 में प्रारंभ हुआ था। लेकिन किसी कारण वश यह मार्ग महज 9 किमी ही कट पाया और शेष कार्य ठेकेदार ने छोड़ दिया । करीब 8 वर्ष बाद विभाग ने शेष कार्य 3 किलोमीटर की निविदा पुन: आमंत्रित की कार्य प्रारंभ कराया जो 1 वर्ष में पूर्ण कर दिया गया। इस अवसर पर विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिनेश नौटियाल, ठेकेदार रघुवीर सिंह, रावत समाज सेवी राजपाल सिंह रावत, ग्रामीण वीरेन्द्र पंवार, कु0 काजल असवाल, संजू पंवार, राजेन्द्र लाल, रूपलाल, सरदारु लाल ,जुड़वीर लाल, हिनारू, पूर्ण चंद जयप्रकाश, माला देवी,सुरेश, विमला देवी आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें