उत्तरकाशी में 15 जून से चलेंगी टीजीएमओ की बसें

बस अड्डा स्थित संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति की बैठक आयोजित कर 15 जून से जिले और जनपद के बाहर भी बसों का संचालन करने का निर्णय लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 12 June 2020 02:22 PM
share Share

बस अड्डा स्थित संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति की बैठक आयोजित कर 15 जून से जिले और जनपद के बाहर भी बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। समिति संचालक गजपाल रावत ने बताया कि 15 जून से बसों का संचालन डाक सेवाओं के अलावा चंबा, टिहरी, लंबगांव, घनसाली, श्रीनगर, बड़कोट, पुरोला और जानकी चट्टी मार्ग पर भी सुचारु संचालन किया जाएगा। शारीरिक दूरी के मानकों को पूरा करने के साथ 50 फीसद सवारियों को बस में बिठाया जाएगा। सरकार और परिवहन विभाग ने किराया तो अभी तय नहीं किया है। लेकिन, समिति ने निर्णय लिया है कि डेढ़ गुना किराया लिया जाएगा। जिससे सवारियों पर भी अधिक भार न पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें