Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsStudent union election in Purola college on 9th September

पुरोला महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव 9 सितम्वर को

बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय में वर्ष 2019 में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। तय कार्यक्रम के अनुसार महाविद्यालय में 9 सितम्बर को मतदान प्रक्रिया संपंन कराई...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 3 Sep 2019 04:05 PM
share Share
Follow Us on

बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय में वर्ष 2019 में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। तय कार्यक्रम के अनुसार महाविद्यालय में 9 सितम्बर को मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जायेगी। वहीं इसी दिन दोपहर बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। राजकीय महाविद्यालय पुरोला के प्राचार्य डा. एनके शर्मा एवं चुनाव अधिकारी डा. यमुना प्रसाद रतूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रसंघ चुनाव की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिसके लिए विधिवत अधिसूचना जारी की गई है। कहा कि तय कार्यक्रमानुसार बुधवार 4 सितम्बर से नामांकन कराया जाएगा। वहीं 6 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के साथ प्रत्याशियों की सूची चस्पा कर दी जायेगी। अगले दिन 7 सितंबर को महाविद्यालय परिसर में जनरल हाउस होगा और 9 सितंबर को मतदान के साथ ही अपराह्न में मतगणना के पश्चात चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से शांति पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन करवाने में सहयोग की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें