Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsResidents Struggle with Poor Condition of Ganeshpur Motor Road Due to Department Negligence

गणेशपुर मोटर मार्ग पर ग्रामीणों का चलना हुआ दूभर

गणेशपुर मोटर मार्ग की स्थिति खराब होने के कारण ग्रामीणों को चलने में कठिनाई हो रही है। मार्ग पर गड्डे बनने से आवागमन प्रभावित है और कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। स्थानीय निवासियों ने विभाग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 21 Feb 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
गणेशपुर मोटर मार्ग पर ग्रामीणों का चलना हुआ दूभर

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही व अनदेखी की कारण गणेशपुर मोटर मार्ग पर ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है। मार्ग की स्थिति देखें तो मार्ग पर जगह-जगह गड्डे बने हुए हैं। जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे गणेशपुर गांव के लिए लोनिवि ने वर्ष 2012-13 में सड़क का निर्माण किया। लेकिन इसके बाद विभाग सड़क की मरम्मत करना भूल गया। मोटर मार्ग की वर्तमान स्थिति देखें तो मार्ग पर 400 मीटर की दूरी में एक दर्जन से अधिक गड्डे बनने के साथ ही मार्ग पर बिछा हुआ डामर पूरी तरह उखड़ गया है। जिस पर ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है।

स्थानीय निवासी प्रदीप राणा ने बताया कि मार्ग पर प्रतिदिन अपनी रोजमर्रा की जरूरत के लिए जिला मुख्यालय का सफर तय करते हैं। लेकिन मार्ग पर बने गड्डो के कारण उन्हें आये दिन दुर्घटना का भय बना रहता है। कहा कि अब तक दो पहिया वाहन से सफर करने वाले आधे दर्जन से अधिक लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो चुके हैं। कहा कि कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियो को मार्ग की बदहाली से रूबरू करवाया गया। लेकिन इसके बाद भी विभाग ने मार्ग मरम्मत करने की हिम्मत नही जुटा पाई। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर शीघ्र समस्या का हल करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें