चिन्यालीसौड़ में बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी
-जनप्रतिनिधियों ने तहसीलदार के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा नगर में अनियमित बिजली आपूर्ति से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जनप्रतिनिधियों ने डीएम को भेजा ज्ञापन चिन्यालीसौड़, संवाददाता। नगर क्षेत्र में बिजली कटौती से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन बिजली कटौती से कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। बिजली कटौती से परेशान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को तहसीलदार के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर नियमित बिजली सप्लाई की मांग रखी। तीन दिन के भीतर समस्या का समाधान न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रनिधियों के शिष्टमंडल ने मंगलवार को ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता और जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। कहा कि पिछले 8-10 दिनों से चिन्यालीसौड़ में बिना किसी पूर्व सूचना के दिनभर में घंटों अनियमित बिजली सप्लाई के चलते आम आदमी, व्यापारी और विद्यार्थी वर्ग परेशान है। कामकाज, कारोबार, उद्योग -धंधे बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ज्ञापन देने वालों में नरेंद्र नेगी, सुभाष नौटियाल, रूप राम जोशी, धीरज मणी नौटियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय थपलियाल, बिजेंद्र कोहली, राजेंद्र पंवार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।