समस्याओं का समाधान न होने पर बीडीसी में जताई नाराजगी
बीडीसी बैठक में प्रतिनिधियों ने पांच वर्षों में उठाए गए मुद्दों के निस्तारण न होने पर नाराजगी जताई। बैठक में सिंचाई, सड़क, पानी, बिजली जैसे बुनियादी मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रमुख रीता पंवार ने सभी...
बीडीसी बैठक में मंगलवार को प्रतिनिधियों ने सदन में अपने-अपने गांव व क्षेत्र की समस्याओं का पांच वर्षों के कार्यकाल में उठाए गए मुद्दों का निस्तारण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही बुनियादी मुद्दों पर प्रतिनिधियों ने जोरदार बहस की। मंगलवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख रीता पंवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सिंचाई, सड़क, पानी, बिजली आदि बुनियादी मुद्दे छाए रहे। बैठक में प्रमुख रीता पंवार ने पंचवर्षीय कार्यकाल की अंतिम बीडीसी में सभी जनप्रतिनिधियों से शालीनता से मुद्दों को सदन में उठाने की अपील की। पांच वर्षों तक दिए गए सकारात्मक सहयोग के लिए सभी जनप्रतिनिधियों व विभागों को जनकल्याण के विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने की अपेक्षा की। सदन की कार्यवाही के दौरान करड़ा प्रधान अंकित रावत ने नहरों की बदहाली का मुद्दा उठाया। मठ प्रधान अरविंद पंवार ने क्षेत्र में लघु सिंचाई की नहरों व उन पर पांच वर्ष में खर्च की गई धनराशि तथा नहरों की वर्तमान स्थिति के बदहाल स्थिति का ब्योरा मांगा। जिस पर की लघु सिंचाई के अधिशासी अभियंता सदन में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। वहीं, लोकनिर्माण विभाग की चर्चा के दौरान प्रधान मठ अरविंद पंवार ने पुरोला-गुंडियाट गांव की रोड पर 4 करोड़ खर्च करने के बाद सड़क की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया। सुराणु सेरी प्रधान जगदीश कुमार ने सुराणु सेरी की वर्ष 2006 से स्वीकृति के बाद भी अभी तक निर्माण न होने पर रोष प्रकट किया। जलनिगम की चर्चा पर विभागाध्यक्ष के सदन से गायब रहने पर सीडीओ सुंदर लाल सेमवाल ने प्रतिनिधियों को उनके खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बैठक में सीडीओ सुंदर लाल सेमवाल, डीडीओ रमेश चन्द्र आर्य, बीडीओ सुरेश सिंह चौहान, उप प्रमुख सरीता रावत, पन्नी लाल, बलराम मिश्रा, वाईके सिंह, निधि सेमवाल, अनिता, निकेन्द्र नेगी, बुद्धी प्रकाश आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।