पुरोला में जुलूस प्रदर्शन किया, सड़क पर सांकेतिक धरना दिया
पुरोला में भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पूर्व जिला महामंत्री प्रकाश कुमार डबराल के समर्थन में ग्रामीणों ने 14 दिनों से चल रहे धरने में भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और...
पुरोला, संवाददाता। क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर 14 दिनों से तहसील में धरने पर बैठे भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पूर्व जिला महामंत्री प्रकाश कुमार डबराल के समर्थन में बुधवार को ग्रामीणों ने किया। इसके साथ ही पुलिस चौकी के सामने पुरोला-नौगांव सड़क पर सांकेतिक धरना दिया। तहसील परिसर में मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करने के उपरांत निकाय चुनाव को दृष्टिगत क्रमिक अनशन स्थगित किया।प्रदर्शनकारियों में ओमप्रकाश, रीना सेमवाल, रमेश यशोमती, रीना देवी, रामेश्वरी ममता देवी, सुनीता देवी, शारदा देवी, माया देवी, विनीता, सविता देवी, अतोला देवी, कृष्णा, कला देवी, कुसुम देवी, सुमित्रा देवी, हृदय राम जोशी, संजय सेमवाल, अजय जोशी, विजय जोशी, प्रदीप, शांतिलाल, लोकेश, संपूर्णा नंद गैरोला आदि ग्रामीण शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।