पुरोला में क्षेत्र की मांगों को लेकर ग्रामीणों का क्रमिक अनशन
-27 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, क्रमिक अनशन पर बैठे पुरोला में भाजपा के पूर्व अनिसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री रहे प्रका
पुरोला, संवाददाता। पुरोला में गुरुवार को प्रकाश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को पुरोला मुख्य बाजार सहित तहसील मुख्यालय में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अपनी 27 सूत्रीय मांगों को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन कर क्रमिक अनशन पर बैठे। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रकाश कुमार के नेतृत्व में सुकडाला, सुराणु की सेरी, श्रीकोट, छाड़ा, तेगड़ा आदि के ग्रामीणों ने पुरोला में बाईपास सड़क निर्माण, उपजिला चिकित्सालय का शासनादेश जारी करने, अस्पताल में ब्लड बैंक सहित मूलभूत सुविधाओं को स्थापित करने, सुकडाला सुराणु की सेरी मोटरमार्ग निर्माण, घुंडाडा-श्रीकोट मोटर मार्ग डामरीकरण आदि सहित 27 सूत्रीय मांगों को लेकर ढोल बाजों के साथ मुख्य बाजार होते हुए तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रकाश कुमार डबराल, राकेश सेमवाल आदि ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल को उच्चीकरण किये एक वर्ष बीत गया लेकिन शासनादेश अभी तक जारी नहीं किया। क्षेत्र की कई सड़कों के निर्माण की डीपीआर शासन में धूल फांक रही है। शीघ्र समस्याओं के निस्तारण न होने पर उग्र आंदोलन कर भूख हड़ताल की चेतावनी दी। वहीं उपजिलाधिकारी नवाजिश खलीक के माध्यम से 27 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। धरना प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान धीरपाल सरियाल, जगदीश, अनिल, धनवीर, दयाराम, सुनीता, अतोला देवी, लोकेश खत्री, जगतम्बा देवी, अनीता खत्री, रामाश्रि देवी, राधा देवी, महेश प्रसाद, सियाराम, राजेश, शांति राम, रचना, प्रियंका देवी, बंदना, सिषमा देवी, अनुराधा, सुमन प्रसाद आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।