Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsProtest in Purola Demands for Hospital Upgrade and Relief for Farmers

समस्याओं का समाधान न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी

पुरोला में लोगों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप उपजिला चिकित्सालय पुरोला का शासनादेश जारी करने, नगर क्षेत्र म

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीMon, 18 Nov 2024 04:24 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप उपजिला चिकित्सालय पुरोला का शासनादेश जारी करने समेत 26 सूत्रीय मांगों को लेकर लोगों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने समस्याओं का निराकरण न होने पर 5 दिसंबर से आमरण अनशन की चेतावनी दी है। प्रेषित ज्ञापन में लिखा है कि मुख्यमंत्री ने दो वर्ष पूर्व पुरोला स्थित बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय के उच्चीकरण की घोषणा की थी। बताया बोर्ड तो टांग दिया गया है, किंतु आजतक शासनादेश जारी नहीं किया गया। वहीं रवांई घाटी का पुरोला-मोरी- नौगांव क्षेत्र के 70 फीसदी लोग किसान हैं, लेकिन गत वर्ष 2022-23 और 2023-24 में अतिवृष्टि के कारण कई गांवों में किसानों और बागवानों की फसल क्षतिग्रस्त हुई, जिसका आज तक राहत राशि तक नहीं मिली है। नगर क्षेत्रांतर्गत मुख्य बाजार, मोरी रोड व कुमोला रोड, कोर्ट रोड में आये दिन घंटों जाम लगने से लोगों को खासकर स्कूली बच्चों, बीमार लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। तीन वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री की बायपास निर्माण की घोषणा के बाद भी आजतक कार्रवाई नहीं हो पाई। ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश कुमार, धर्मेन्द्र पंवार, राजमोहन, मनमोहन सिंह चौहान, मार्केंडेय प्रसाद, देवेन्द्र प्रसाद आदि भी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें