Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीProtest by PRD Trained Personnel in Purola Demand Year-Round Employment

पुरोला में पीआरडी जवानों का प्रदर्शन

पुरोला, संवाददाता। नगर पालिका पुरोला में यमुनाघाटी के तीनों विकासखण्ड के पीआरडी प्रशिक्षित जवानों ने अपनी मांग को लेकर सोमवार को मुख्य बाजार में जुलूस

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीMon, 23 Sep 2024 04:58 PM
share Share

नगर पालिका पुरोला में यमुनाघाटी के तीनों विकासखण्ड के पीआरडी प्रशिक्षित जवानों ने सालभर नौकरी में रखने की मांग का लेकर सोमवार को मुख्य बाजार में जुलूस-प्रदर्शन किया। इसके बाद तहसील में उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। पुरोला के मोरी बैंड के पास पुरोला, मोरी और नौगांव विकासखण्ड के पीआरडी जवान एकत्रित हुए। इसके बाद ढोल-बाजों के साथ नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार होते हुए तहसील परिसर में पहुंचे। मौके पर आयोजित सभा में पीआरडी जवानों ने कहा कि 1990 के दशक से पीआरडी के माध्यम से सेवा देते आ रहे हैं। अपने जीवन का अमूल्य समय व्यतीत कर दिया है। इसी पर हम लोगों की रोजी-रोटी और परिवार का भरण पोषण निर्भर हैं लेकिन व्यवस्थाओं की कमी के कारण प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को साल भर में कुछ ही माह सेवा पर रखा जा रहा है। बाकी बिना प्रशिक्षण के लोगों को भर्ती किया जाता रहा है जो पीआरडी जवानों के साथ घोर अन्याय है। पीआरडी जवानों ने कहा कि उच्च न्यायालय ने भी कई वर्ष पूर्व पीआरडी जवानों को सालभर रोजगार पर रखने को कहा था, लेकिन सरकारों में पीआरडी जवानों की उपेक्षा की गई। उन्होंने सरकार से पीआरडी जवानों को सालभर सेवा में रखने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। धरना-प्रदर्शन करने वालों में किशन सिंह, अनिल बसियाल, सायब लाल, शन्तलाल, सुरेश राणा, अरविंद सिंह, सचिन, वीरेंद्र सिंह, दशरथ सिंह, चंद किशोर, दिनेश, रणवीर सिंह, कृपा लाल, हरिमोहन, बासुदेव सिंह, मुकेश कुमार व गोविंद चौहान आदि दर्जनों पीआरडी प्रशिक्षित जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें