बड़ेथी-बनचौरा और कोटधार मार्ग जर्जर हालत में
विकासखंड चिन्यालीसौड़ के बड़ेथी-बनचौरा और सिल्यारी-कोटधार मोटरमार्ग की जर्जर स्थिति से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी हो रही है। गहरे गड्ढों के कारण दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं। सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा...

विकासखंड चिन्यालीसौड़ के बड़ेथी-बनचौरा मोटरमार्ग और सिल्यारी-कोटधार मोटरमार्ग की जर्जर स्थिति से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। सड़कों पर बने गहरे गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र रांगड़ ने बताया कि लंबे समय से उक्त सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे गड्ढे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। जब पानी भरने से गड्ढे दिखाई नहीं देते और वाहन फंसने या फिसलने की घटनाएं आम हो जाती हैं। इन खराब सड़कों के कारण दुपहिया और चोपहिया वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया कि कई बार संबंधित विभाग को शिकायत दी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोक निर्माण खंड चिन्यालीसौड़ के अधिशासी अभियंता सनिदयाल का कहना है कि इसका प्राकलन मुख्य अभियंता कार्यालय देहरादून को भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलने पर जल्द ही मरम्मत कार्य कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।