Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीPolice to increase patrolling to stop the growing trend of intoxication - Rawat

नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए पुलिस बढ़ाये गश्त - रावत

उक्रांद के संरक्षक व प्रभारी विष्णुपाल सिंह रावत ने युवा में बढ़ती नशा की प्रवृत्ति को रोकने के लिये नदी तटवर्ती क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने तथा बाजार में सुबह दस बजे से आठ बजे रात्रि का दुपहिया व...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 1 Sep 2019 04:02 PM
share Share

उक्रांद के संरक्षक व प्रभारी विष्णुपाल सिंह रावत ने युवा में बढ़ती नशा की प्रवृत्ति को रोकने के लिये नदी तटवर्ती क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने तथा बाजार में सुबह दस बजे से आठ बजे रात्रि का दुपहिया व अन्य वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कार्यवाही करने का आग्रह किया है।उक्रांद नेता विष्णुपाल सिंह रावत ने कहा कि युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति उनका भविष्य चौपट हो रहा है। पुलिस की ओर से जिले में हालांकि नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है,लेकिन जिला मुख्यालय में नदी तटवर्ती क्षेत्रों में कई युवा नशा करते देखे जा रहे है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी बाजार में खासकर दुपहिया वाहनों के हर समय चलने से बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने हर रोज सुबह दस बजे से आठ बजे रात्रि तक मुख्य बाजार, माल रोड़, हनुमानचौक, कमला राम नौटियाल चौक, श्रीदेव सुमन चौक आदि क्षेत्रों में दुपहिया तथा अन्य छोटे वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। श्री रावत ने पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में शराब के मनमाने रेट वसूलने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दुकान में शराब निधारित रेट से दस से 15 प्रतिशत अतिरिक्त दामों पर बेची जा रही है,जिससे कई बार शराब ग्राहकों और दुकान संचालकों झगड़ा भी भी होता आ रहा है। उक्रांद के जिलाध्यक्ष संतोष सेमवाल ने उत्तरकाशी शहर में समस्याओं के निदान करने की पुलिस अधीक्षक से मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें