Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsPolice Seize 2 16 kg Charas Worth 4 Lakh Arrest Three Drug Traffickers in Purola

पुरोला में चार लाख की चरस के साथ तीन गिरफ्तार

उत्तरकाशी, संवाददाता। पुरोला थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पुरोला-मोरी रोड पर शुक्रवार आधी रात को 2 किलो 16 ग्राम चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 29 Nov 2024 03:11 PM
share Share
Follow Us on

पुरोला थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने गुरुवार देर रात पुरोला-मोरी रोड पर एक वाहन की तलाशी के दौरान चार लाख रुपये की कीमत की 2 किलो 16 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने वाहन में सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मोहन कठैत के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रात करीब ढाई बजे पुरोला-मोरी रोड स्थित एसएसबी कॉलोनी के पास वाहन रोका। तलाशी के दौरान वाहन से चरस बरामद हुई। जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस ने वाहन सीज करते हुए 50 वर्षीय शान्ति प्रसाद भट्ट पुत्र सुरेशानन्द भट्ट, निवासी इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी नत्थनपुर नेहरूग्राम देहरादून, 29 वर्षीय मोनू कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम खेडी, भगवानपुर हरिद्वार तथा 22 वर्षीय सीवेज पुत्र शहजाद निवासी ग्राम तलेडी बुजुर्ग थाना देवबन्द सहारनपुर यूपी चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे मोरी के दूरस्थ गाँवों से चरस को खरीदकर मुनाफे के लिए देहरादून में बेचने की फिराक में थे। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस टीम में एसआई राजेश कुमार, गजेन्द्र सिंह, प्रवीण राणा, गजेन्द्र कुंवर, अब्बल सिंह, प्रवीण परमार, देवेन्द्र कुमार, रणवीर चौहान थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें