पुलिस ने गडोली, पुजेली व राजगढ़ी में चलाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव 2019 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सकुशल संचालन के परिप्रेक्ष्य में पुलिस ने बड़कोट थाना क्षेत्र के तहत गडोली, पुजेली व राजगढ़ी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुये मतदान करने को...
लोकसभा चुनाव 2019 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सकुशल संचालन के परिप्रेक्ष्य में पुलिस ने बड़कोट थाना क्षेत्र के तहत गडोली, पुजेली व राजगढ़ी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुये मतदान करने को प्रेरित किया। प्रलोभन से दूर रहकर साफ-सुथरे चुनाव की अपील ग्रामीणों से की। बड़कोट थानाध्यक्ष डीएस कोहली के नेतृत्व मे पुलिस व जनता के मध्य समन्वय स्थापित करने हेतु ग्राम गडोली, पुजेली व राजगढ़ी में ग्रामवासियों के साथ सभा आयोजित कर सभी ग्रामवासियों को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव का भरोसा दिलाया गया। पुलिस द्वारा गांव के प्रत्येक मतदाता द्वारा मतदान करने व लोकसभा चुनाव के सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध भी किया गया। साथ ही शराब तस्करी, मानव तस्करी, कच्ची शराब निर्माण व अन्य अवैध कार्यों की रोकथाम हेतु सूचनातंत्र विकसित करने की लिए मोबाईल नंबरों का आदान-प्रदान किये गये। तदोपरान्त पुलिस द्वारा संदिग्ध स्थानों की तलाशी की गई। इस दौरान खेतों में छिपा कर रखा दो स्थानों में लहन कुल लगभग 60 लीटर नष्ट किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।