Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीPolice Chief Amit Srivastava Engages Local Traders in Harshil on Char Dham Yatra Management and Community Awareness

हर्षिल में चारधाम यात्रा व्यवस्था की जानकारी ली

उत्तरकाशी, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने अमित श्रीवास्तव सोमवार सायं को सीमान्त क्षेत्र हर्षिल में स्थानीय व्यापारी, होटल कारोबारियों के साथ ग

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 24 Sep 2024 03:24 PM
share Share

पुलिस अधीक्षकउत्तरकाशी अमित श्रीवास्तव ने सोमवार शाम को सीमान्त क्षेत्र हर्षिल में स्थानीय व्यापारी, होटल कारोबारियों के साथ गोष्ठी की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी लेने के साथ ही चारधाम यात्रा व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया। एसपी ने थाना हर्षिल में आयोजित गोष्ठी में स्थानीय नागरिकों से चारधाम यात्रा को लेकर फीडबैक लेते हुए यात्रा के बेहतर संचालन को सुझाव लिए। इस दौरान उन्होंने सभी को नशे के दुष्प्रभाव व साइबर सुरक्षा के सम्बन्ध में व्यापक जानकारी देकर जागरूक किया। कहा कि नशा एक सामाजिक अपराध है। नशे की रोकथाम के लिए आम जनमानस का जागरुक होने के साथ-साथ आगे आना बहुत जरुरी है। उन्होंने सभी से कानून, शान्ति व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान उनके द्वारा सभी व्यापारियों व होटल कारोबारियों को उनके कार्मिकों का पुलिस सत्यापन व होटलों में ठहरने वाले व्यक्तियों का डाटा सुरक्षित रखने की हिदायत दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें