Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsPolice Arrests Man with 10 Grams of Smack in Uttarkashi

बड़कोट में तीन लाख की स्मैक पकड़ी

बड़कोट पुलिस ने देहरादून-बड़कोट मार्ग पर तुनाल्का, केसारी खड्ड के पास 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ सिकेन्दर उर्फ सीकू नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की बाजार कीमत लगभग तीन लाख रुपये है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 17 Jan 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on

थाना बड़कोट पुलिस ने देहरादून-बड़कोट मार्ग पर तुनाल्का, केसारी खड्ड के पास एक व्यक्ति को 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की बाजार कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है। स्थानीय नगर निकाय चुनाव व ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस की ओर से अवैध नशे, मादक पदार्थों व अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान जारी है। थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत के नेतृत्व में बड़कोट पुलिस द्वारा बीती देर सायं को देहरादून-बड़कोट मार्ग पर तुनाल्का, केसारी खड्ड के पास से ग्राम कंसोला थाना पुरोला निवासी सिकेन्दर उर्फ सीकू नाम के युवक को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। युवक के पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना बड़कोट पर एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक सिकेन्दर देहरादून से स्मैक खरीदकर यमुना घाटी में बेचता था, जो कि सीकू के नाम से जाना जाता है। पुलिस को काफी समय से उक्त युवक द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी, जिस पर पुलिस द्वारा उक्त युवक की निगरानी करते हुये सटीक जानकारी जुटाकर युवक को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में उ.नि. गम्भीर सिंह तोमर, राजेश कुमार, विशाल छाछर शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें