पुरोला में तेंदुए की दो खाल के साथ एक गिरफ्तार
-वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्जनशाखोरी व वन्यजीव तस्करों की धरपकड़ में पुलिस व एसटीएफ की टीम ने मंगलवार देर सायं को पुरोला में
वन्यजीव तस्करों की धरपकड़ में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मंगलवार देर शाम को पुरोला में एक वन्यजीव तस्कर को तेंदुए की खाल की तस्करी करते गिरफ्तार किया। टीम ने तस्कर से तेंदुए की दो खाल बरामद करते हुए उसके खिलाफ थाना पुरोला में वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसटीएफ टीम ने मंगलवार देर शाम मोरी ओसला गंगाड़ निवासी बृजमोहन सिंह पुत्र जनक को तेंदुए की दो खाल के साथ पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग पर लीसा डिपो के पास से गिरफ्तार किया है। तस्कर व्यापारियों के कहने पर दोनों खालें को बेचने को गंगाड़ से ही पुरोला आया था। बीते दो सप्ताह पूर्व पुरोला के खलाड़ी गांव के एक तस्कर के पास से भी हरिद्वार में तेंदुए की खाल पकड़े जाने के बाद से ही तस्करों पर शिकंजा कसने को कई दिनों से मोरी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र सहित टोंस वन प्रभाग क्षेत्र में एसटीएफ टीम सक्रिय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।