Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsPolice and STF Arrest Wildlife Smuggler with Leopard Skins in Purola

पुरोला में तेंदुए की दो खाल के साथ एक गिरफ्तार

-वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्जनशाखोरी व वन्यजीव तस्करों की धरपकड़ में पुलिस व एसटीएफ की टीम ने मंगलवार देर सायं को पुरोला में

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 9 Oct 2024 04:00 PM
share Share
Follow Us on

वन्यजीव तस्करों की धरपकड़ में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मंगलवार देर शाम को पुरोला में एक वन्यजीव तस्कर को तेंदुए की खाल की तस्करी करते गिरफ्तार किया। टीम ने तस्कर से तेंदुए की दो खाल बरामद करते हुए उसके खिलाफ थाना पुरोला में वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसटीएफ टीम ने मंगलवार देर शाम मोरी ओसला गंगाड़ निवासी बृजमोहन सिंह पुत्र जनक को तेंदुए की दो खाल के साथ पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग पर लीसा डिपो के पास से गिरफ्तार किया है। तस्कर व्यापारियों के कहने पर दोनों खालें को बेचने को गंगाड़ से ही पुरोला आया था। बीते दो सप्ताह पूर्व पुरोला के खलाड़ी गांव के एक तस्कर के पास से भी हरिद्वार में तेंदुए की खाल पकड़े जाने के बाद से ही तस्करों पर शिकंजा कसने को कई दिनों से मोरी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र सहित टोंस वन प्रभाग क्षेत्र में एसटीएफ टीम सक्रिय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें