बालिका इंटर कालेज में होगी नवोदय की परीक्षा
उत्तरकाशी। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय उत्तरकाशी की प्रवेश परीक्षा के लिए भटवाड़ी ब्लॉक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा इस वर्ष राजकीय बालिका इंटर काल
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय उत्तरकाशी की प्रवेश परीक्षा के लिए भटवाड़ी ब्लॉक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा इस वर्ष राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में संपन्न होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरीश चौहान ने बताया कि नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा इस वर्ष 18 जनवरी को प्रस्तावित है। जिसमें भटवाड़ी ब्लॉक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा संपन्न कराने के लिए राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज चयन किया गया था। लेकिन वर्तमान समय में जिला प्रशासन की ओर से नगर निकाय चुनाव को लेकर यहां स्ट्रांग रूम बनाया है। जिससे केन्द्र को परिवर्तित कर इसके पास स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को प्रवेश परीक्षा का केन्द्र बना दिया गया है। उन्होंने सभी छात्रों को बालिका इंटर कालेज में ही परीक्षार्थियों को उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शेष ब्लॉकों का परीक्षा केन्द्र यथावत रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।