Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsNSS Camp at BL Juawatha College Ends with Cultural Program

शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए

पुरोला, संवाददाता। बीएल जुवांठा महाविद्यालय के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीThu, 27 Feb 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए

बीएल जुवांठा महाविद्यालय के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय ढकाड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। समापन दिवस पर अतिथियों व ग्रामीणों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर शिविर की जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी गौहर फातिमा ने कहा कि सात दिवसीय एनएसएस शिविर में स्वयंसेवियों ने शिविर स्थल में स्वच्छता कार्यक्रम, पौधरोपण व वृक्षों पर पेंट सहित विभिन्न कार्यो में श्रमदान कर गांव के सामूहिक मार्गों और गांव में स्थित जल स्रोत के चारों तरफ से सफ़ाई की व मरम्मत कार्य किये। इसी के साथ ही कुफारा व ढकाड़ा गांव में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अंधविश्वास, छुआछूत, जातिवाद आदि व्याप्त अंधविश्वास पर जागरूक किया। समापन दिवस पर पारम्परिक,रवांई, जौनसार-बावर, सहित हिमाचली व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ गणेश रतूड़ी, डॉ दीपक सिंह, विनोद कुमार, डॉ भूपाल कार्की, गौहर फातिमा, शिक्षक मनोज असवाल, महेश नेगी, अनुज खत्री आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें