रिक्त पदों पर स्वास्थ्य समिति करे भर्ती प्रक्रिया संपंन
- ब्लॉक कॉडिनेटर, लेखा प्रबंधक, फार्मासिस्ट,क्वालिटी सलाहकार सहित विभिन्न पदों पर हो रही भर्ती ब्लॉक कॉडिनेटर, लेखा प्रबंधक, फार्मासिस्ट,क्वालिटी सलाह
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत विभिन्न पदों पर गतिमान भर्ती प्रक्रिया को जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति के तहत संपंन कराने की मांग की है। उन्होंने कहा विभिन्न पदों पर गतिमान भर्ती प्रक्रिया को वर्तमान में विभाग आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से करवाया जा रहा है, इस परिस्थिति में पादर्शिता का अभाव बना है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने संगठन के अध्यक्ष अरविंद बुटोला के नेतृत्व में शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट से मुलाकात कर उनको एक ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर संविदा कर्मचारियों ने कहा कि उत्तरकाशी स्वास्थ्य विभाग में वर्तमान समय में ब्लॉक कॉडिनेटर, लेखा प्रबंधक, फार्मासिस्ट, क्वालिटी सलाहकार सहित विभिन्न पदों पर आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से भर्ती की जा रही है। जोकि न्यायोचित नहीं है। कहा कि प्रदेश के देहरादून, टिहरी सहित अन्य जनपदों सहित स्वयं राज्य स्तर पर भी भर्ती प्रक्रिया को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति के माध्यम से निरंतर की जा रही है। लेकिन उत्तरकाशी जनपद में समिति की जगह आउटसोर्स एजेंसी से की जा रही है। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।