Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsNaugav Saraswati Shishu Mandir Celebrates Annual Festival with Cultural Performances and Honors

नौगांव के मुंगरा शिशु मंदिर ¸में वार्षिकोत्सव में मेधावियों का सम्मान

नौगांव सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिकोत्सव शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने विद्यालय को छह लाख रुपये देने की घोषणा की। मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSat, 8 March 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
नौगांव के मुंगरा शिशु मंदिर ¸में वार्षिकोत्सव में मेधावियों का सम्मान

नौगांव सरस्वती शिशु मंदिर मुंगरा का वार्षिकोत्सव एवं एवं पूर्व छात्र संघ सम्मान समारोह कार्यक्रम शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि वार्षिकोत्सव समारोह में पहुंचे पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने विद्यालय प्रबंधन को विधायक निधि से छह लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य पूलम सिंह पंवार ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट से अभिभावकों को अवगत करवाया और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि शिक्षा के प्रति सभी अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर विभागीय प्रचारक धनंजय ने भी छात्र एवं छात्रों को आगे बढ़ाने के प्रयास को लेकर अच्छी शिक्षा देने की बात की। कार्यक्रम में पूर्व मेधावी छात्र-छात्राओं को जगजीवन बंधनी, अंशुमान, विपिन, रोबिन सहित 30 छात्र एवं छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार, काबुल सिंह पंवार, श्याम डोभाल, मेजर बच्चन सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल, मंडल अध्यक्ष अमिता परमार, बलदेव चौहान, केशव गिरी महाराज, नारायण सिंह चौहान, सरदार सिंह, रोहित रावत, हरदेव राणा, जगत सिंह चौहान आदि भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें