उत्तरकाशी में बच्चों को एल्बेंडाजॉल खिलाई
मंगलवार को उत्तरकाशी के गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य...

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर उत्तरकाशी में बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। नगरपालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ बीएस पांगती ने बताया कि भारत सरकार द्वारा उक्त कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को कुपोषण, खून की कमी, शारीरिक एवं मानसिक विकास में आने वाली बाधाओं से बच्चों को बचाना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ देवी प्रसाद नौटियाल, नगरपालिका सभासद संतोषी राणा, आरकेएसके कार्यक्रम से आशीष नेगी, शशिबाला, सीमा अग्रवाल, मीनाक्षी बुटोला, सोनिया बिष्ट आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।