Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsMadhav Prasad Joshi Receives National Merit Award from President s House

राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड से सम्मानित होंगे माधव जोशी

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी उत्तरकाशी के चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी को 13 मई को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार पहली बार उत्तरकाशी से किसी चेयरमैन को मिल रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSat, 26 April 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड से सम्मानित होंगे माधव जोशी

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी उत्तरकाशी के चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी को आागामी 13 मई को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में रेडक्रास सोसायटी के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। यह पहला अवसर पर होगा जब सीमांत जनपद उत्तरकाशी से किसी चेयरमैन का चयन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड के लिए हुआ है। माधव जोशी के चयन होने पर रेडक्रॉस के पदाधिकारियों एवं आजीवन सदस्यों ने खुशी व्यक्त की है। भारतीय रेडक्रॉस समिति के चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी ने बताया कि उन्होंने गत वर्ष अगस्त माह में भारतीय रेडक्रास सोसायटी के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड के लिए आवेदन किया था। जिसमें उनका चयन राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड के लिए हुआ है। जिसकी सूचना उन्हें गत बुधवार को मिली है। कहा कि यह सम्मान 13 मई को उन्हें स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के हाथों राष्ट्रपति भवन में प्रदान किया जाएगा। इससे पूर्व 12 मई को एक भव्य रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इसका श्रेय अपने बड़े भाई व चारधाम अस्पताल के प्रबंधक डा. केपी जोशी को दिया है।

उन्होंने बताया कि उन्हें इससे पूर्व रेडक्रॉस में मानवता पूर्ण कार्य हेतु 2012 में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के साथ ही विभिन्न पुरस्कार सामाजिक कार्य के लिए मिल चुके हैं। वहीं माधव जोशी के इस चयन पर रेडक्रॉस समिति के राज्य प्रतिनिधि ओमकार बहुगुणा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा, अजय पुरी,सहित समिति के सदस्ययो ने खुशी व्यक्त की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें