गुलदार की दस्तक के बाद वन विभाग ने बढ़ाई गश्त
पुरोला, संवाददाता। पुरोला क्षेत्र में गुलदार की मौजूदगी से लोग दहशत में हैं। मवेशियों को निवाला बनाने के बाद क्षेत्र के लोगों की मांग पर वन विभाग ने स
पुरोला क्षेत्र में गुलदार की मौजूदगी से लोग दहशत में हैं। गुलदार के मवेशियों को निवाला बनाने के बाद लोगों की मांग पर वन विभाग ने सुबह शाम गश्त बढ़ा दी है। साथ ही विभागीय अधिकारियों ने लोगों से अकेले जंगल नहीं आने की अपील की है। शनिवार को भी छाड़ा गांव के एक व्यक्ति की छानी में घुसकर बैल को मारने आदि की घटनाओं से क्षेत्र के लोग दहशत में है। जिसको देखते हुए टोंस वन प्रभाग पुरोला ने गांवों के आस पास गश्त बढ़ाने के साथ ही ग्रामीणों को रात में उचित प्रकाश व्यवस्था के साथ आवागमन करने और अकेले जंगलों में नहीं जाने की हिदायत दे रहे हैं। वन क्षेत्रधिकारी बुद्धिप्रकाश ने बताया कि टौन्स वन प्रभाग की पुरोला रेंज द्वारा सुबह शाम गश्त बढ़ा दी गई है। बताया कि पुरोला रेंज की आरआरटी टीम व क्षेत्रीय स्टाफ पुरोला गांव, दणमाणा, खलाडी छानी, पुजेली , नेत्री, स्वील, छाडा, कुमोला आदि गांवों में सघन गश्त कर ग्रामीणों को रात्रि में उचित प्रकाश व्यवस्था रखने सहित झाड़ी कटान, समय से मवेशियों, बच्चों, जनमानस को सुरक्षित रहने व अनावश्यक रूप से बाहर न आने हेतु जागरूक किया जा रहा है। आरआरटी व क्षेत्रीय स्टाफ की अलग अलग टीम का गठन किया गया जिसमें आरआरटी में सतवीर सिंह चौहान,वन दरोगा के नेतृत्व में नीलम पवार, धर्मेन्द्र जयाडा, राजवीर सिंह को रखा गया है जबकि क्षेत्रीय कर्मचारियों की टीम में बलदेव सिंह राणा, विपिन गौड़, संदीप मेधवाल, दिलीप भट्ट, प्रेम सिंह पंवार, संदीप चौहान सम्मिलित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।