Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsLavisha in essay and Monika in chart poster won

निबंध में लविशा तथा चार्ट पोस्टर में मोनिका ने मारी बाजी

राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में अर्थशास्त्र की विभागीय परिषद के तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक पर्यावरण तथा आर्थिक विकास था जबकि चार्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 15 Dec 2019 03:15 PM
share Share
Follow Us on

राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में अर्थशास्त्र की विभागीय परिषद के तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक पर्यावरण तथा आर्थिक विकास था जबकि चार्ट व पोस्टर प्रतियोगिता का शीर्षक जल प्रदूषण था।महाविद्यालय में आयोजित उक्त प्रतियोगिताओं में अर्थशास्त्र के छात्र/ छात्राओं ने बढ़ चढ़कर कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का संचालन अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रभारी डॉ पुष्पांजलि आर्य ने किया। निबंध प्रतियोगिता में कु लविशा बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, कु दीक्षा बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय तथा कु निकिता बीए प्रथम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं चार्ट/ पोस्टर प्रतियोगिता में कु मोनिका बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, तनुज चौहान ने बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय एवं दीक्षा बीए प्रथम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डा़ डीएस मेहरा, डा़ बीपी बहुगुणा, डा़ सीमा ने इस प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक की भूमिका में शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें