Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीKedarnarsing Jatra Festival Concludes at Kedarnarsing Temple Community Supports Reconstruction

केदारनर्सिंग जात्रा महोत्सव का समापन

चिन्यालीसौड़ के ग्राम सभा रौंतल में केदारनर्सिंग जात्रा महोत्सव और श्रीमद्भागवत महापुराण का समापन हुआ। संत लवदास महाराज ने कथा सुनाई। आयोजन का उद्देश्य प्रवासियों को जोड़कर केदारनर्सिंग मंदिर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 19 Nov 2024 05:00 PM
share Share

चिन्यालीसौड़ के ग्राम सभा रौंतल में केदारनर्सिंग मंदिर प्रांगण में चल रहा केदारनर्सिंग जात्रा महोत्सव और श्रीमद्भागवत महापुराण का बीते दिवस समापन हो गया है। केदारनर्सिंग मंदिर ट्रस्ट और ग्रामवासियों की ओर से आयोजित इस जात्रा महोत्सव में वृन्दावन से कथा वक्ता संत लवदास महाराज ने सात दिनों तक क्षेत्र की जनता को श्रीमद्भागवत कथा सुनाई। ट्रस्ट के संयोजक गोपाल प्रकाश मिश्रा और सचिव सुंदर नारायण मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन प्रवासियों को साथ लेकर केदारनर्सिंग मंदिर का भव्य नवनिर्माण को लेकर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यमनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत भी शामिल हुए। सभी ने मंदिर निर्माण के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वाशन दिया। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, नरेश चन्द्र मिश्रा, नत्थी राम मिश्रा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें