Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsImproved Facilities for Pilgrimage in Gangotri-Yamunotri Ahead of Char Dham Yatra

गंगोत्री-यमुनोत्री में व्यवस्थाओं को धरातल पर उतारा

गंगोत्री-यमुनोत्री में चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत यातायात, शौचालय और पार्किंग जैसी सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के साथ, जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 29 April 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
गंगोत्री-यमुनोत्री में व्यवस्थाओं को धरातल पर उतारा

गंगोत्री-यमुनोत्री में यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के प्रयास जारी हैं। खासकर दोनों धाम के रूटों पर यातायात, शौचालय, पार्किंग आदि मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को 30 अप्रैल को चारधाम यात्रा शुरू होने का इंतजार है। दोनों धाम में तैयारी के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने डेरा जमा लिया है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मंगलवार कहा कि जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। यात्रा मार्ग पर शौचालय, पार्किंग और यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ किया गया है।

यात्रियों की बढ़ती संख्या और वाहनों के बढ़ते दबाव को ध्यान में रखते हुए यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरसाली, जानकीचट्टी, बड़कोट और नौगांव सहित कई प्रमुख स्थानों पर पार्किंग सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। वहीं, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हीना में सर्फेस पार्किंग, उत्तरकाशी मुख्यालय में मल्टी स्टोरी पार्किंग, गंगोत्री में मल्टी स्टोरी पार्किंग एवं रामलीला मैदान, जोशियाड़ा और बंदरकोट जैसे क्षेत्रों में सर्फेस पार्किंग स्थलों का विस्तार किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा मार्गों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी और शौचालय आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जानकीचट्टी एवं हर्षिल में आधुनिक शौचालय का निर्माण किया गया है, जिससे स्वच्छता और सुविधा दोनों सुनिश्चित हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें