हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली का त्योहार
जनपद में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कहीं रासौ-तांदी नृत्य तो कहीं खेलों का आयोजन किया गया। वहीं लोगों ने घरों में...
जनपद में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कहीं रासौ-तांदी नृत्य तो कहीं खेलों का आयोजन किया गया। वहीं लोगों ने घरों में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाएं।मंगलवार सुबह से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों ढोल-दमाऊं की थाप पर ग्रामीणों द्वारा चान व गाकर होली खेली गई। इस मौके पर पारंपरिक पकवान व मिठाइयां भी एक दूसरे को खिलाई गई। उत्तरकाशी शहर में होल्यारों की टोली ने नगर का भ्रमण कर एक दूसरे को गुलाल लगा गले मिलकर होली की बधाई दी। वहीं सांग्राली गांव में रासौं नृत्य के साथ कबड्डी खेल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इधर, बड़कोट, पुरोला, नौगांव, चिन्यालीसौड़, मोरी डुंडा, भटवाड़ी क्षेत्र में भी होली पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया, जबकि नगर क्षेत्र और डीएम आवास पर भी होली मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।