उत्तरकाशी के लोगों को नहीं मिल रहा हेली सेवा का लाभ
उत्तरकाशी के जोशियाड़ा हेलीपैड पर शुरू हुई हेली सेवा पिछले तीन दिन से ठप है। मंगलवार को भी कोई हेलीकॉप्टर नहीं आया, जिससे 14 यात्री निराश हुए। मुख्यमंत्री ने 7 नवंबर को इस सेवा का उद्घाटन किया था,...
उत्तरकाशी के जोशियाड़ा हेलीपैड से शुरू हुई हेली सेवा के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। पिछले तीन दिन से जोशियाड़ा हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर न पहुंचने से यात्री निराश हैं। मंगलवार को भी जोशियाड़ा हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर नहीं पहुंचा, जिससे बुकिंग वाले 14 यात्रियों में निराशा छा गई। सात नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्रधारा से जोशियाड़ा के लिए हेली सेवा का वर्चुअली उद्घाटन किया था। निर्धारित समयानुसार, सहस्रधारा से जोशियाड़ा के लिए यह हेली सेवा दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, जोशियाड़ा से यह हेली सुबह दोपहर एक बजे चलेगी। यह दूरी 41 मिनट में तय होगी। इन दोनों हेली सेवाओं का शुरुआती किराया तीन हजार रुपये रखा गया है, लेकिन पिछले तीन दिन हेली सेवा ठप पड़ी है। 13 नवंबर से शुरू हुई हेली सेवा के तहत पवन हंस कंपनी का हेलीकॉप्टर पिछले तीन दिन से जोशियाड़ा हेलीपैड नहीं पहुंचा है। जबकि, मंगलवार को उत्तरकाशी से नौ और देहरादून से पांच यात्रियों ने हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए बुकिंग कर रखी थी। पवन हंस के कार्मिक देवेंद्र आर्य ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर नहीं पहुंच पाया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को उत्तरकाशी से देहरादून के लिए नौ लोगों ने टिकट बुक करवाई थी, जबकि देहरादून से पांच लोगों को उत्तरकाशी आना था। वहीं, स्थानीय निवासी सीताराम झा का कहना है कि उनके पिता को हेली से दून जाना था, लेकिन जोशियाड़ा हेलीपैड जाकर पता चला कि हेलीकॉप्टर नहीं आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।