Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीHelicopter Service Resumes in Uttarkashi After Three Days of Disruption

उत्तरकाशी में हेली सेवा तीन दिन ठप रहने के बाद फिर शुरू

उत्तरकाशी के जोशियाड़ा हेलीपैड पर तीन दिन की बाधा के बाद बुधवार को हेलीकॉप्टर सेवा पुनः शुरू हुई। हेलीकॉप्टर ने पांच यात्रियों को देहरादून पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने 7 नवंबर को इस सेवा का उद्घाटन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 20 Nov 2024 03:35 PM
share Share

उत्तरकाशी, संवाददाता। उत्तरकाशी के जोशियाड़ा हेलीपैड से तीन दिन हेली सेवा ठप रहने के बाद बुधवार को हेलीकॉप्टर पहुंचा। हेलीकॉप्टर ने एक चक्कर लगाकर उत्तरकाशी से पांच यात्रियों को देहरादून पहुंचाया। हेली सेवा शुरू होने पर कई दिनों से इंतजार कर रहे यात्रियों ने राहत की सांस ली। सात नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्रधारा से जोशियाड़ा के लिए हेली सेवा का वर्चुअली उद्घाटन किया था। निर्धारित समयानुसार, सहस्रधारा से जोशियाड़ा के लिए यह हेली सेवा दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, जोशियाड़ा से यह हेली सेवा सुबह दोपहर एक बजे चलेगी। यह दूरी 41 मिनट में तय होगी। इन दोनों हेली सेवाओं का शुरुआती किराया तीन हजार रुपये रखा गया है, लेकिन पिछले तीन दिन हेली सेवा ठप रही। 13 नवंबर से शुरू हुई हेली सेवा के तहत पवन हंस कंपनी का हेलीकॉप्टर तीन दिन जोशियाड़ा हेलीपैड नहीं पहुंचा। ऐसे में यात्री परेशान दिखे। मंगलवार को उत्तरकाशी से नौ और देहरादून से पांच यात्रियों ने हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए बुकिंग कर रखी थी, लेकिन नहीं जा पाए। पवन हंस के कार्मिक देवेंद्र आर्य ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण तीन दिन हेलीकॉप्टर नहीं पहुंच पाया। उन्होंने बताया कि बुधवार को उत्तरकाशी से देहरादून के लिए पांच लोगों ने टिकट बुक करवाई थी। वहीं, स्थानीय निवासी सीताराम झा ने बताया कि बीते मंगलवार को उनके पिता को हेली से दून जाना था, लेकिन जोशियाड़ा हेलीपैड जाकर पता चला कि हेलीकॉप्टर नहीं आया। बुधवार को हेलीकॉप्टर पहुंचने पर यात्रियों में फिर से सुचारू हेली सेवा की उम्मीद जगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें