Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsHealth Department Alerts on HMPV Virus Guidelines Issued for Hospitals and Health Centers

एचएमपीवी वायरस को लेकर अलर्ट हुआ स्वास्थ्य महकमा

एचएमपीवी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. बीएस पांगती ने इससे निपटने के लिए जिले के सभी जिला चिकित्सालय, सामुदा

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 10 Jan 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on

एचएमपीवी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. बीएस पांगती ने इससे निपटने के लिए जिले के सभी जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को गाइडलाइन का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएमओ डा. बीएस पांगती ने बतया कि बताया गया कि एचएमपीवी वायरस की रोकथाम को लेकर एहतियातन तैयारी शुरू कर ली गई है। कहा कि इस संभावित वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है, ये कोविड वायरस की तरह कोई नया वायरस नहीं हैं, वायरल बीमारी फैलाने वाले वायरस की तरह हैं। यह वायरस कम इम्युनिटि वालें लोगों मुख्यतः बच्चों एवं बुजुर्गों को ही ज्यादा प्रभावित करता है। इससे निपटने के लिए राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशो के क्रम में जनपद के जिला चिकित्सालय,सीएचसी एवं पीएचसी को पत्र के माध्यम से गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। जिसमें चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू बेड, आवश्यक जीवन रक्षक औषधियां, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, जांच किट एवं इसके अतिरिक्त सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द रखें ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही एचएमपीवी वायरस से बचाव हेतु समुदायिक स्तर पर एएनएम, आशा कार्यकत्री एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकताओं द्वारा ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस में अपनाये जाने वाले जरूरी व्यहवार पर आधारित संदेशो को प्रचारित एवं प्रसारित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें