Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsGrand Welcome for Mascot Mauli and Torch Tejaswini at 38th National Games in Uttarkashi

उत्तरकाशी में शुभंकर और तेजस्विनी का भव्य स्वागत

- उत्तरकाशी पहुंची राष्ट्रीय खेल प्रचार-प्रसार रैली 38वें राष्ट्रीय खेल के शुभंकर मौली एवं मशाल तेजस्विनी का शुक्रवार को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी आगमन

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSat, 18 Jan 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on

38वें राष्ट्रीय खेल के शुभंकर मौली एवं मशाल तेजस्विनी का शुक्रवार को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी आगमन पर हर्षोल्लास के साथ भव्य स्वागत हुआ। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मौली एवं तेजस्विनी का स्वागत कर राष्ट्रीय खेल के प्रचार-प्रसार हेतु रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मशाल थाम कर रैली में भी प्रतिभाग किया। 38वें राष्ट्रीय खेल के शुभंकर मौली एवं मशाल तेजस्विनी के स्वागत में आयोजित रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए मनेरा स्टेडियम में संपन्न हुई। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट ने बताया कि राष्ट्रीय खेल के प्रचार-प्रसार हेतु आज अपराह्न में 2.30 बजे मनेरा स्टेडियम में पांडवाज बैंड का कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगताओं का आयोजन किया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में शनिवार 18 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे डुंडा में रैली तथा दोपहर 12 बजे चिन्यालीसौड़ में और रविवार 20 जनवरी को बड़कोट में रैली व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। रैली में अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी भी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें