Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsGrand Kafwa Fair Celebrated with Traditional Music in Purola India

सोमेश्वर महादेव के कफूवा मेले में उमड़ी भीड़

रवांई घाटी के पुरोला रामा सिराईं के मठ गांव में जटाधारी सोमेश्वर महाराज का कफवा मेला धूमधाम से मनाया गया। लोक कलाकारों और गायकों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे ग्रामीण देर रात तक झूमते रहे। विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 4 Dec 2024 05:01 PM
share Share
Follow Us on

रवांई घाटी के पुरोला रामा सिराईं के मठ गांव में क्षेत्र के आराध्य जटाधारी सोमेश्वर महाराज का कफवा मेला धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ग्रामीणों, स्थानीय लोक कलाकारों सहित लोक गायक महेंद्र चौहान और रेशमा शाह शानदार गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोक गायकों को सुनने के लिए ग्रामीण देर रात तक डटे रहे। वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने देवता की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की मन्नतें मांगी। रामा सिराईं पट्टी के समादि मठ, सुनाली, खड़कयासेम, धीवरा आदि दर्जनों गांवों के आराध्य जटाधारी सोमेश्वर देवता का मंगलवार और बुधवार को दो दिवसीय कफवा मेले का भव्य आयोजन मठ गांव स्थित देवता के मूल थान में किया गया। बुधवार को मेले के समापन पर गांव की ध्याणियों ने अपने मैती आराध्य सोमेश्वर देवता को स्वर्णिम माला भेंटकर अपने ससुराल और मायके परिवार की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। मेले के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल ने आयोजकों को मेले के भव्य आयोजन पर बधाई दी। कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक है, जो हमारे क्षेत्र को अन्य प्रदेशों की तुलना में अलग पहचान दिलाते हैं। उन्होंने अपनी पौराणिक परंपराओं को जीवित रखने और अपनी संस्कृति को नई पीढ़ी में हस्तांतरित करते रहने की अपील की तथा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के संकल्प को दोहराते हुए लोगों से राजनीति से हटकर क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया। इस मौके पर मेला आयोजन व मंदिर समिति के अध्यक्ष दर्मियान सिंह पंवार, सचिव विकास पंवार, सचिन, जगबीर रजवार, भूपेंद्र पंवार, गोविंद पंवार, केसी चौहान, गंभीर सिंह, सतवीर चौहान, रघुवीर, एलम पंवार, उपेन्द्र पंवार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें