नियमितिकरण के लिए ग्रामीण डाक सेवकों ने दिया धरना
आखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ शाखा उत्तरकाशी ने अपनी दो सूत्रीय मांगो के लिए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे गए। डाक सेवको का कहना है कि जब तक जीडीएस कमेटी की सभी...
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ शाखा उत्तरकाशी ने अपनी दो सूत्रीय मांगों के लिए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। डाक सेवकों का कहना है कि जब तक जीडीएस कमेटी की सभी सकारात्मक सिफारिशों को लागू करने एवं उनके नियमितिकरण पर सरकार विचार नहीं कर लेती तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। सोमवार को ग्रामीण डाक सेवक संगठन के जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रावत की अध्यक्षता में मुख्य डाकघर में एकत्रित हुए। जहां सभी कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों का कहना है कि वर्ष 2016 में जीडीएस कमेटी की सिफारिशों को डाक विभाग को भेजा गया था। लेकिन दो वर्ष का समय पूर्ण होने के बाद भी इस सिफारिश को लागू करने के लिए सरकार व डाक विभाग प्रशासन की ओर अनदेखी की जा रही है। जिसको लेकर सभी ग्रामीण डाक सेवकों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। कहा कि जब तक सरकार की ओर कमलेश चंद्र कमेटी द्वार की गई सिफारिशें को लागू नहीं किया जाता तथा ग्रामीण सेवकों को नियमितिकरण पर विचार नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। कहा कि जिला मुख्यालय के सहित भटवाड़ी, मनेरी, पुरोला, बड़कोट, चिन्यालीसौड़, नौगांव, मोरी उप डाकघरों में कर्मचारी धरने पर चले गए हैं। इस मौके पर शिव प्रसाद जोशी, खुशपाल सिंह भंडारी अर्चना राणा, शंभू प्रसाद, संग्रामू लाल, केवल सिंह, कमल बिजल्वाण, राकेश सिंह असवाल, अनिल कुमार आदि ग्रामीण डाक सेवक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।