Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीGovernment Launches 12-Day Entrepreneurship Development Program in Purola College

महाविद्यालय के छात्र सीखेंगे उद्यमिता से स्वरोजगार के गुर

बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए आवश्यक ज्ञान और प्रशिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीThu, 21 Nov 2024 04:26 PM
share Share

बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में बुधवार से सरकार ने स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गणेश रतूड़ी, उद्यमिता के नोडल डॉ. विनय नौटियाल ने किया। देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल डॉ. विनय नौटियाल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उद्यम स्थापित करने एवं स्वरोजगार अपनाने को सभी आवश्यक ज्ञान एवं प्रशिक्षण प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विशेषज्ञों के माध्यम से व्यापार योजना तैयार करना, वित्तीय प्रबंधन, विपणन कौशल, व्यवसाय प्रबंधन के तकनीकी पहलू, और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया आदि कई महत्वपुर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में ईडीआईआई के विशेषज्ञ सुमित कुमार, डॉ. यमुना प्रसाद रतूड़ी, डॉ. विशम्बर जोशी, डॉ. दीपक चौहान, कृष्ण देव रतूड़ी, डॉ. बिशम्बर जोशी, आरएल आर्य, गौहर फातिमा, बीएस चौहान, डॉ. तबस्सुम, डॉ. स्वाति शर्मा, डॉ. बबिता भट्ट, विनोद कुमार, जगन्नाथ असवाल, मनबीर रावत आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें