स्वास्थ्य शिविर में 282 मरीजों का हुआ परीक्षण
उत्तरकाशी। संवाददाताउत्तरकाशी। संवाददाता अनघा माउंटेन एसोसिएशन व विचार एक नई सोच देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में निशु
अनघा माउंटेन एसोसिएशन और विचार एक नई सोच देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 282 लोगों का निशुल्क उपचार कर उनको आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। काशी विश्वनाथ मंदिर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ सोमवार को महन्त जयेन्द्र पुरी ने किया। इस मौके पर देहरादून से आये डा.एसडी जोशी (एमबीबीएस) एमडी मेडिसिन एवं उनकी टीम ने स्वास्थ्य शिविर में 282 मरीजों का उपचार किया। इस दौरान मरीजों का ईसीजी, ब्लड शुगर, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से संबंधित सभी समस्याओं का उपचार किया कर निशुल्क दवाइयां दी गईं। इस मौके पर अजय पुरी, सीएमएस डा. पीएस पोखरियाल, मनोज भंडारी, विचार एक नई सोच देहरादून के संस्थापक राकेश बिजल्वाण, अंकित ममंगाई, पारस कोटनाला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।