Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsFoundation Laid for 8 51 Crore Road Reconstruction Under PM Road Scheme in Purola

पुरोला में 8.51 करोड़ से सुधरेगी सड़कों की स्थिति

विकासखंड पुरोला में विधायक दुर्गेश्वर लाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 8 करोड़ 51 लाख की योजना का भूमि पूजन किया। यह योजना पुरोला क्षेत्र की जर्जर सड़कों के गड्ढा मुक्त पुनर्निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 22 Nov 2024 03:01 PM
share Share
Follow Us on

विकासखंड पुरोला के अंतर्गत प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत शुक्रवार को विधायक दुर्गेश्वर लाल ने गड्ढा मुक्त सड़क व सड़क पुनर्निर्माण तथा मरमम्त कार्यों के लिए 8 करोड़ 51 लाख की योजना का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। पुरोला क्षेत्र के पुरोला, दुकाना रोड, मैराणा, रतेडी व कुफारा को जाने वाली जर्जर सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं गढ़ा मुक्त सड़क पुनर्निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृत योजना का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि अपनी विधान सभा के पुरोला क्षेत्र की सड़कों को गड्ढामुक्त करने, चौड़ीकरण, डामरीकरण आदि मरम्मत कार्यों के सुदृढ़ीकरण के लिए 8.51 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। कार्य प्रारंभ कर दिया है। वहीं अन्य विकास की योजनाएं क्रमबद्ध तरीके से शुरू कराई जाएंगी। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की सड़कें, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत जनहित के विकास कार्य सरकार की प्राथमिकता में है। कार्यक्रम में अर्जुन सिंह चौहान, बलदेव असवाल, राजेन्द्र कंडारी, जयवीर सिंह, ओमप्रकाश नौडियाल, दिनेश चौहान, दिनेश उनियाल, बृजमोहन कैडा, उमेंद्र अस्टा, गोविंदराम, जयवीर हिमानी आदि जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें