चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में खुरपका वैक्सीनेशन अभियान शुरू
विकासखंड चिन्यालीसौड़ में फुट एंड माउथ डिजीज वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। ग्राम प्रधान राजकुमारी देवी ने छैजुला में इसका शुभारंभ किया। अधिकारियों ने पशुपालकों से अनुरोध किया कि वे अपने पशुओं को...

विकासखंड चिन्यालीसौड़ के विभिन्न राजकीय पशु चिकित्सालयों में फुट एंड माउथ डिजीज वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। बुधवार को विकासखंड चिन्यालीसौड़ के राजकीय पशु चिकित्सालय छैजुला में ग्राम प्रधान राजकुमारी देवी ने अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बनचौरा में ग्राम प्रधान अतोल सिंह रावत और श्रीकोट में ग्राम सभा कैंथोगी के प्रधान सूरज कुमार ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं को अनिवार्य रूप से टीका लगवाएं। जिससे खुरपका-मुंहपका जैसी गंभीर बीमारी से पशुओं की रक्षा की जा सके। इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजली राणा, पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारी धनीलाल शाह, दीपचंद्र चौबे, रेणू कुकरेती, पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज सिंह, सुरेश बौध, वैक्सीनेटर लक्ष्मण सिंह मटूड़ा, पशुधन सहायक राधे श्याम, राहुल नेगी, सुभाष सहित पशु सखी भीमती नीलम देवी, वृंदा देवी, सुलोचना देवी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।