उत्तरकाशी में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला
उत्तरकाशी, संवाददाता। नगर निकाय चुनाव के मध्यनजर शनिवार को जनपद पुलिस ने जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकाल कर निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव का संदेश दिया।
नगर निकाय चुनाव के मध्यनजर शनिवार को जनपद पुलिस ने जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकाल कर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव का संदेश दिया। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस ने जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकालकर आम जनमानस से निर्भीक होकर मतदान करने तथा बिना किसी प्रलोभन, लालच तथा भय के लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक माघ मेला दिनेश कुमार के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस के जवानों ने जिला मुख्यालय में कोतवाली, विश्वनाथ चौक, कोर्ट रोड़, हनुमान चौक, मुख्य बाजार, बस अड्डा, सब्जी मण्डी, भैरवचौक आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुये आमजनता को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव का संदेश दिया। सभी को मताधिकार के प्रति जागरूक करते हुए आदर्श आचार संहिता के पालन करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।