Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsFive-Day Training Program on Robotics and AI Concludes at Uttarkashi Institute

इंजीनियरिंग कॉलेज बौन में छात्रों को प्रशिक्षण दिया

उत्तरकाशी, संवाददाता। उत्तरकाशी के प्रौद्योगिकी संस्थान बौन में पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रोग्राम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान नई दिल्ली से आए विशेषज्

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 19 Feb 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
इंजीनियरिंग कॉलेज बौन में छात्रों को प्रशिक्षण दिया

उत्तरकाशी के प्रौद्योगिकी संस्थान बौन में पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रोग्राम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान नई दिल्ली से आए विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मशीन लर्निंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी एवं थ्री डी प्रिंटिंग विषयों पर विशेष व्याख्यान दिया। 14 से 18 फरवरी तक आयोजित प्रशिक्षण प्रोग्राम में नई दिल्ली स्थित कंपनी क्लाउड एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के विशेषज्ञ शैलेंद्र सिंह एवं गौरव शुक्ला ने छात्रों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया। इस दौरान क्लासरूम की पढ़ाई को हैंड्स ऑन प्रैक्टिकल्स की तरह देखने का अनुभव छात्रों को मिला। संस्थान के निदेशक डॉक्टर एचएस भदौरिया ने बताया कि उनका प्रयास रहता है कि कॉलेज में इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित हों, जिससे छात्रों को कुछ नया सीखने को मिल सके। इस प्रशिक्षण में छात्रों को हैंड्स ऑन प्रोजेक्ट पर काम करने और मॉडल बनाने की प्रेरणा भी मिली। प्रशिक्षण कार्यक्रम कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें