Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीFarmers Depart for Technical Training on Kiwi and Apple Cultivation in Himachal Pradesh

काश्तकारों का 28 सदस्य दल हिमांचल के लिए रवाना

उत्तरकाशी। संवाददाता उत्तरकाशी। संवाददाता सीमांत जनपद उत्तरकाशी में कीवी व सेब उत्पादन की अपार सम्भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सोमवार को कीवी व सेब

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीMon, 11 Nov 2024 03:35 PM
share Share

उत्तरकाशी से सोमवार को कीवी और सेब के तकनीकी प्रशिक्षण के लिये काश्तकारों का 28 सदस्यीय दल हिमाचल प्रदेश के उद्यान एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी (सोलन) के लिए रवाना किया गया। दल को सीडीओ एसएल सेमवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीडीओ एसएल सेमवाल ने बताया कि हिमाचल के सोलन में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण में स्थानीय काश्तकार मौसम के अनुरूप उत्पादित कीवी और सेब संबंधी जलवायु परिवर्तन की बारिकियों के बारे जानकारी प्राप्त करने के साथ ही विस्तृत रूप से विश्वविद्यालय द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से काश्तकारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें