काश्तकारों का 28 सदस्य दल हिमांचल के लिए रवाना
उत्तरकाशी। संवाददाता उत्तरकाशी। संवाददाता सीमांत जनपद उत्तरकाशी में कीवी व सेब उत्पादन की अपार सम्भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सोमवार को कीवी व सेब
उत्तरकाशी से सोमवार को कीवी और सेब के तकनीकी प्रशिक्षण के लिये काश्तकारों का 28 सदस्यीय दल हिमाचल प्रदेश के उद्यान एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी (सोलन) के लिए रवाना किया गया। दल को सीडीओ एसएल सेमवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीडीओ एसएल सेमवाल ने बताया कि हिमाचल के सोलन में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण में स्थानीय काश्तकार मौसम के अनुरूप उत्पादित कीवी और सेब संबंधी जलवायु परिवर्तन की बारिकियों के बारे जानकारी प्राप्त करने के साथ ही विस्तृत रूप से विश्वविद्यालय द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से काश्तकारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।