Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीFamily members created uproar after being treated in the dark in the hospital

अस्पताल में अंधेरे में उपचार करने पर परिजनों ने काटा हंगामा

चिन्यालीसौड़। हमारे संवाददाता हमारे संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्यालीसौड़ में बिजली की आपूर्ति बाधित होने पर अंधेरे में ही मरीज का उपचार करने व दवाईयां बाहर से मंगाने परर मरीज के तीमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 5 July 2020 04:22 PM
share Share

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्यालीसौड़ में बिजली की आपूर्ति बाधित होने पर अंधेरे में ही मरीज का उपचार करने व दवाइयां बाहर से मंगाने परर मरीज के तीमार दारों ने जमकर हंगामा काटा। उन्होंने मेडिकल स्टाफ से अस्पताल में पानी व इनर्वटर तथा जनरेटर की व्यवस्था न होने पर भी नाराजगी व्यक्त की अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरेाप लगाया। शनिवार रात देवीसौड़ निवासी भगवती प्रसाद नौटियाल की मां की अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उनको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इस बीच क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे चलते चिकित्सकों को मोबाइल की लाइट पर ही मरीज का उपचार करना पड़ा। वहीं उपचार में प्रयोग होने वाली दवाई भी तीमारदारों से बाहरी मेडिकल स्टोरों से मंगानी पड़ी। जिस पर परिजनों ने नाराजगी व्यक्त की। मरीज की हालत को देखते हुए प्रधान संगठन के अध्यक्ष कोमल राणा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल,कांग्रेसी नेता भगवती प्रसाद सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और चिकित्साधिकारी से उन्होंने बिजली जाने पर बिजली का कोई विकल्प न होने पर अंधेरे में इलाज करने पर मरीज के साथ किसी प्रकार की अनहोनी होने का अंदेशा ब्यक्त किया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ऋषिकेश गंगोत्री रास्ट्रीय राजमार्ग पर चिन्यालीसौड़ का ये अस्पताल चिन्यालीसौड़ व टिहरी जनपद के दर्जनों गांव का एक मात्र सेंटर हैं। लेकिन अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का बुराहाल है। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और जिला प्रशासन को पत्र प्रेषित कर व्यवस्थायें दुरस्त करने की मांग की। मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विनोद कुकरेती ने बताया कि अस्पताल में बिजली के विकल्प के रूप में जनरेटर व इन्वर्टर है, लेकिन काफी लंबे समय से खराब पड़े है जल्दी ही बिजली के विकल्प के रूप में जनरेटर की ब्यवस्था कर ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें