Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsExtreme Cold in Uttarkashi A Boon for Apple Production

कड़ाके की ठंड और बर्फबारी से सेब उत्पादन का उत्पादन बढ़ेगा

अच्छे सेब उत्पादन के लिए दिसंबर से लेकर मार्च तक बर्फबारी जरूरी जनवरी के महीने में बारिश व बर्फबारी के कारण उत्तरकाशी जिले में कड़ाके की सर्दी हो जाती

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीMon, 13 Jan 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on

जनवरी माह में बारिश और बर्फबारी के कारण उत्तरकाशी जिले में कड़ाके की सर्दी हो जाती है। इस सर्दी में भले ही जनमानस ठिठुर कर रह जाता है, लेकिन यही ठंड सेब उत्पादन के लिए वरदान साबित होता है। मोरी के हजारों किसानों की आर्थिकी सेब उत्पादन पर निर्भर है। हर साल यहां से करोड़ों का सेब देश के विभिन्न राज्यों की मंडी में पहुंचता है। ऐसे में सेब उत्पादन वाले इलाकों में शानदार पैदावार के लिए कड़ाके की सर्दी बेहद जरूरी है। दिसंबर से लेकर मार्च तक के चार महीनों में एक हजार चिलिंग आवर्स यानी 1000 सर्द घंटे पूरे हों तो बेहतर सेब उत्पादन की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इन चिलिंग आवर्स पर ही मोरी के हजारों बागवानों की उम्मीदें टिकी होती हैं। इसके साथ ही यहां सर्दी में करोड़ों रुपये के सेब कारोबार की उम्मीदें भी बलवती हो उठती हैं। सेब की सेहत के लिए चिलिंग आवर्स जरूरी है। विशेषज्ञ बताते हैं कि सेब के पोधों में फल लगने के लिए सात डिग्री सेल्सियस से कम तापमान बेहद जरूरी है। सेब के पौधे दिसंबर माह में सुस्त अवस्था यानी डोरमेंसी में होते हैं। उन्हें इस अवस्था से बाहर आने के लिए सात डिग्री तापमान औसतन 1000 घंटे तक चाहिए। जिसे चिलिंग आवर्स कहा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें