Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsEquine Care Conference in Purola Block Brook India Promotes Horse Welfare and Economic Benefits

अश्व पालकों को दी जरूरी जानकारियां

पुरोला ब्लॉक के नेत्री गांव में ब्रुक इंडिया द्वारा अश्व सखी सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में अश्व पालकों को घोड़ों, खच्चरों और गधों के स्वास्थ्य और देखभाल के बारे में जानकारी दी गई। ब्रुक इंडिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 8 Jan 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on

पुरोला ब्लॉक के नेत्री गांव में यूके की स्वयंसेवी संस्था ब्रुक इंडिया के तत्वावधान में अश्व सखी सम्मेलन के अंतर्गत अश्व पालकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। अश्व सखी व अन्य अश्व पालक समितियों से जुड़े समूह के लोगों के स्वयंसेवी संस्था से जुड़े विषय विशेषज्ञों तथा चिकित्सकों ने अश्व प्रजाति के पशुओं के स्वास्थ्य, अश्व पालन-पोषण तथा स्वस्थ पशुओं से अधिक से अधिक लाभ लेने को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी। सम्मेलन में ब्रुक इंडिया के यूके से आये ग्लोबल हार्नेस एडवाइजर जैकी हाईकमेंन, सीनियर प्रोग्राम अधिकारी कैथरीन एवरी ने क्षेत्र में अश्व प्रजाति के घोड़े, खच्चर व गधों के संरक्षण सहित उनके आर्थिक उपयोग तथा देखरेख पर चलाये जा रहे कार्यक्रम की सराहना की व क्षेत्र के अश्व पालकों को इस क्षेत्र में आर्थिक आधार पर प्राथमिकता से जुड़ने की अपील के साथ ही कई विस्तृत जानकारी दी।

संस्था के पुरोला समन्वयक श्रीचंद चैहान ने बताया कि ब्रुक इंडिया अश्व प्रजाति संरक्षण पर कई देशों में परियोजना चला रही है वंही उतराखण्ड,हिमाचल,जम्मू कश्मीर,व उत्तरप्रदेश आदि सहित 11 राज्यों में कार्यक्रम संचालित कर रही है। इसी क्रम में बुद्द्वार को पुरोला व मोरी क्षेत्र के अश्व पालकों के साथ संस्था के यूके से आये अधिकारियों ने सम्मेलन में प्रतिभाग कर अश्व पालकों से अपने अनुभव साझा किए व विदेशों की तर्ज पर इसको आर्थिकी सुधार से जोड़ने के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. दिनेश गुप्ता, अनिता चौहान, मुकुल शर्मा, डॉ पंकज गुप्ता, प्रशांत कुमार,डॉ राकेश पट्टू, अनीता राणा, अंजू बुटोला आदि संस्था कार्यकर्ता व अश्व पालक समिति से जुड़े दर्जनों महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें