Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीEmpowering Women through Training in Pickle Papad and Mushroom Production

महिलाओं को अचार और मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया

मोरी, संवाददाता। मोरी विकास खंड के ग्राम खरसाड़ी में आरसेटी के तहत व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत डोबालगांव, बिनसारी, बदरासू व रमालगांव

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 20 Nov 2024 03:23 PM
share Share

मोरी, संवाददाता। मोरी विकासखंड के ग्राम खरसाड़ी में आरसेटी के तहत और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत डोबालगांव, बिनसारी, बदरासू और रमालगांव की लगभग 70 महिलाओं को 10 दिवसीय अचार, पापड़ व मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने प्रशिक्षण का जायजा लिया l महिलाओं को स्थानीय उत्पादों के विपणन व पैकेजिंग में विभिन्न उत्पाद की मात्रा को चस्पा करने तथा उचित दामों पर विपणन करने के मुख्य विकास अधिकारी ने आवश्यक सुझाव महिलाओं को प्रदान किये l साथ ही यह भी कहा कि आजीविका के क्षेत्र में उत्पादों के विपणन हेतु मार्केटिंग की उपलब्धता होनी महत्वपूर्ण है l उन्होंने कहा कि डेरी विकास व आर्गेनिक फल- सब्जी के उत्पादन में भी स्वरोजगार के कार्यों से आय सृजन की अपार संभावनाएं प्राप्त हो रही है l ऐसे अवसरों से आजीविका सुदृढ़ करने के सार्थक प्रयास हो किये जाएं l इस मौके पर जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय आदि उपस्थित रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें