शिक्षा मित्रों की 12 अगस्त को सचिवालय घेरने की चेतावनी
उत्तरकाशी। क्रांतिकारी शिक्षा मित्र महासंघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन न होने पर 12 अगस्त को कार्यबहिष्कार कर सचिवालय घेराव की चेतावनी दी है। प्रदेश के 900 शिक्षा...
क्रांतिकारी शिक्षा मित्र महासंघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन न होने पर 12 अगस्त को कार्यबहिष्कार कर सचिवालय घेराव की चेतावनी दी है। प्रदेश के 900 शिक्षा मित्र समानता के आधार पर सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग कर रहे हैं। शिक्षा मित्र महासंघ ने डीएम डा़ आशीष चौहान के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित कर अवगत कराया कि 900 शिक्षा मित्रों को समानता के आधार पर सहायक अध्यापक पद पर समायोजन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण सिंह राणा शिक्षा निदेशालय में आमरण अनशन पर हैं। जिनके समर्थन में शिक्षा मित्रों ने 11 अगस्त तक समायोजन पर फैसला न होने की दशा में 12 अगस्त को कार्य बहिष्कार कर सचिवालय घेरेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में राजेश रावत, राकेश प्रसाद भट्ट, ज्ञान सिंह नेगी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।