रामलीला मैदान को पार्क के रूप में किया जाएगा विकसित: बिष्ट
जोशियाड़ा बैराज के निकट रुद्राक्ष वाटिका में डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रुद्राक्ष और देवदार के पौधे रोपे। उन्होंने कहा कि यह वाटिका आध्यात्मिक और औषधीय महत्व रखती है और उत्तरकाशी शहर का आकर्षण...
जोशियाड़ा बैराज के निकट स्थापित रुद्राक्ष वाटिका में शुक्रवार को डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रुद्राक्ष और देवदार के पौधे रोपित किए। जिलाधिकारी ने आध्यात्मिक एवं औषधीय महत्व के रुद्राक्ष के पौधों से भरपूर इस वाटिका को शानदार पहल बताया। कहा कि जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की वाटिका बनाने और उत्तरकाशी शहर के बीचों-बीच स्थित रामलीला मैदान को भी शानदार पार्क के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। शुक्रवार को जिला गंगा समिति एवं गंगा विचार मंच की ओर से यूजेवीएनएल की भूमि पर स्थित रुद्राक्ष वाटिका में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने प्रतिभाग कर पौधे रोपे। कहा कि रुद्राक्ष वाटिका आने वाले समय में उत्तरकाशी शहर का आकर्षण का केन्द्र बनेगी और जैव विविधता के संवर्द्धन में भी मददगार होगी। इस मौके पर यूजेवीएनएल के डीजीएम आशुतोष कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता एमएस नाथ, जल निगम के अधिशासी अभियंता मधुकांत कोठियाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप सिंह भंडारी, गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट, जिला गंगा समिति के सदस्य जय प्रकाश भट्ट सहित वन विभाग, यूजेवीएनएल और नगर पालिका के अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।