Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsDivine 11-Day Shiva Purana Celebration at Newly Built Maharshi Jamdagni Temple

वैवाहिक जीवन के लिए जरूरी है भरोसा : लवदास

थान गांव में महर्षि जमदग्नि महाराज के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ 11 दिवसीय शिव पुराण का आयोजन हो रहा है। कथा के चतुर्थ दिवस पर संत लवदास महाराज ने पति-पत्नी के रिश्ते में तालमेल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीThu, 30 Jan 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
वैवाहिक जीवन के लिए जरूरी है भरोसा : लवदास

थान गांव में महर्षि जमदग्नि महाराज के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ 11 दिवसीय शिव पुराण का दिव्य आयोजन चल रहा है। कथा में चतुर्थ दिवस व्यास पीठ पर विराजमान संत लवदास महाराज ने कहा कि पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल बिगड़ता है, तो रिश्ता भी बिगड़ने लगता है। इस रिश्ते में आपसी भरोसा होना सबसे ज्यादा जरूरी है। बता दें कि बड़कोट तहसील के थान गांव में नगाण थोक के मस्सू, सुकण, गौल, फूलधार, स्यालब, पालर, स्यालना ग्रामीणों द्वारा 11 दिवसीय सामूहिक शिव महापुराण का भव्य आयोजन इन दिनों थान गाँव में हो रहा है। ग्रामीणों स्वयं ने संसाधनों से 18 वीं शदी में निर्मित जमदग्नि ऋषि के पौराणिक मंदिर का जीर्णोद्धार कर भव्य मंदिर निर्माण कराया है । इस शुभ अवसर पर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ क्षेत्र वासियों द्वारा शिव महापुराण का आयोजन किया गया है। गुरुवार को कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा वक्ता लवदास महाराज ने शिव महापुराण में चंचुला और बिंदुक की कहानी सुननाई। इस मौके पर मण्डप आचार्य-दी विरोश नौटियाल , मधुवन डिमरी ,पुजारी" गणेश प्रसाद बिजल्वाण ,चन्द्रमणी सेमवाल, विकास डिमरी, संदीप खंडूरी, मनमोहन बिजल्वाण, राजेश डिमरी, यमदग्नी ऋषी मंदिर समिति अध्यक्ष हरदेव चौहान , प्यारचंद सिंह दरमियान सिंह ,वीरेंद्र सिंह , एलएम सिंह , जोगेंद्र सिंह दशरथ सिंह , केंद्र सिंह , भागीराम चौहान,गजेन्द्र सिंह, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, शांति प्रसाद डिमरी, सुशील प्रसाद डिमरी आदि समस्त क्षेत्र उपस्थित उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें