Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीDistrict Planning Committee Protests Budget Allocation Delay in Uttarkashi

जिला योजना का बजट आवंटन न होने पर बेमियादी धरना

जिला योजना समिति के सदस्यों ने कलक्ट्रेट परिसर में बेमियादी धरना शुरू किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अन्य जनपदों में बजट आवंटन हो चुका है, लेकिन उत्तरकाशी में जानबूझकर देरी की जा रही है। सदस्यों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीThu, 21 Nov 2024 04:19 PM
share Share

जिला योजना का बजट आवंटन नहीं होने से गुस्साए जिला योजना समिति के सदस्यों ने गुरुवार से कलक्ट्रेट परिसर में बेमियादी धरना शुरू कर दिया। कलक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए सदस्यों ने जल्द जिला योजना का बजट आवंटन नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। धरने में बैठे सदस्यों ने कहा कि अन्य 12 जनपदों में जिला योजना का बजट आवंटन हो चुका है, लेकिन उत्तरकाशी जनपद में जानबूझकर इस कार्य में देरी की जा रही है, जिससे विकास कार्य के लिए प्रस्तावित योजना का काम शुरू नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला योजना 2024-25 की कार्ययोजना ही अभी तैयार नहीं हुई। कब यह कार्ययोजना तैयार होगी और कब अनुमोदित होगी, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी है। यदि ऐसा ही हाल रहा तो जिला योजना का पैसा सरेंडर होना तय है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निर्वाचित सदस्यों के प्रस्तावों को शामिल करते हुए तत्काल जिला योजना का अनुमोदन करे। डीपीसी मेंबर प्रदीप भट्ट ने आरोप लगाया कि बैकडोर से योजनाएं तैयार की जा रही है। किसी को पता नहीं कि जिला योजना में कौन सी योजनाएं चयनित की गई हैं। धरना स्थल पर डीपीसी सदस्य प्रदीप भट्ट, चंदन पंवार, प्रदीप कैंतुरा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें