जिला योजना का बजट आवंटन न होने पर बेमियादी धरना
जिला योजना समिति के सदस्यों ने कलक्ट्रेट परिसर में बेमियादी धरना शुरू किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अन्य जनपदों में बजट आवंटन हो चुका है, लेकिन उत्तरकाशी में जानबूझकर देरी की जा रही है। सदस्यों ने...
जिला योजना का बजट आवंटन नहीं होने से गुस्साए जिला योजना समिति के सदस्यों ने गुरुवार से कलक्ट्रेट परिसर में बेमियादी धरना शुरू कर दिया। कलक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए सदस्यों ने जल्द जिला योजना का बजट आवंटन नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। धरने में बैठे सदस्यों ने कहा कि अन्य 12 जनपदों में जिला योजना का बजट आवंटन हो चुका है, लेकिन उत्तरकाशी जनपद में जानबूझकर इस कार्य में देरी की जा रही है, जिससे विकास कार्य के लिए प्रस्तावित योजना का काम शुरू नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला योजना 2024-25 की कार्ययोजना ही अभी तैयार नहीं हुई। कब यह कार्ययोजना तैयार होगी और कब अनुमोदित होगी, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी है। यदि ऐसा ही हाल रहा तो जिला योजना का पैसा सरेंडर होना तय है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निर्वाचित सदस्यों के प्रस्तावों को शामिल करते हुए तत्काल जिला योजना का अनुमोदन करे। डीपीसी मेंबर प्रदीप भट्ट ने आरोप लगाया कि बैकडोर से योजनाएं तैयार की जा रही है। किसी को पता नहीं कि जिला योजना में कौन सी योजनाएं चयनित की गई हैं। धरना स्थल पर डीपीसी सदस्य प्रदीप भट्ट, चंदन पंवार, प्रदीप कैंतुरा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।