Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsDistrict Magistrate PL Shah Addresses Issues of Ex-Servicemen and Directs Immediate Solutions

पूर्व सैनिकों की समस्याओं का तत्काल समाधान करें

अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को समाधान के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पेंशन, स्वास्थ्य और सरकारी योजनाओं के लाभ में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीThu, 8 May 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व सैनिकों की समस्याओं का तत्काल समाधान करें

अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के समाधान के दिशा निर्देश जारी किये। उन्होंने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को पेंशन, स्वास्थ्य, पेयजल आपूर्ति की उपलब्धता व विभित्र सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए विभागों को आपसी सहयोग और सामंजस्य से कार्य करने को कहा। अपर जिलाधिकारी पीएल शाह की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक जिला मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक में परिषद के सदस्यों और संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।

अपर जिलाधिकारी ने सैनिक व पूर्व सैनिको के लिए चलाई गयी योजनाओं और बैठक में उनके लिए गये निर्णयों के प्रभावी कार्यान्वयन के हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए और नियमित रूप से इसकी प्रगति की समीक्षा करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में उपजिलाधिकारी भटवाड़ी शालिनी नेगी, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेन्द्र कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल भी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें